एक्सप्लोरर
Advertisement
दुनिया के सबसे दबंग और धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की किसने की है दुर्गति
एशेज़ में एक गेंदबाज़ ने एक बल्लेबाज़ की नाक में दम कर दिया है. वो बल्लेबाज़ भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ों में गिना जाता है. इस दिलचस्प लड़ाई के बारे में बता रहे हैं वरिष्ठ खेल पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह
एशेज़ सीरीज का मज़ा ही यही है कि यहाँ दो टीमों की लड़ाई के साथ-साथ कई और लड़ाइयाँ चल रही होती हैं. ज़ुबानी जंग की लड़ाई से लेकर खिलाड़ियों की आपसी लड़ाई तक. एक टीम को सपोर्ट करने वाला मीडिया दूसरी टीम के बारे में लिखता है- इस टीम के साथ बस तीन परेशानियाँ हैं, इन्हें बल्लेबाज़ी नहीं आती, गेंदबाज़ी नहीं आती और फ़ील्डिंग नहीं आती. इस उदाहरण से आप समझ सकते हैं कि मुक़ाबला नोंक-झोंक से लेकर तनातनी तक का रहता है. इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच कुछ ऐसी ही जंग देखने को मिल रही है. दोनों विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं. दोनों अनुभवी हैं. दोनों के शानदार रिकॉर्ड्स हैं. और दोनों मैच की शुरुआत से ही एक दूसरे के सामने होते हैं. क्योंकि वॉर्नर अपनी टीम के लिए बल्लेबाज़ी शुरू करते हैं और ब्रॉड अपनी टीम के लिऐ गेंदबाज़ी. इस बार इन दोनों की लड़ाई में स्टुअर्ट ब्रॉड का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है.
स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने बेबस दिख रहे हैं वॉर्नर
एशेज सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों की कहानी ऐसी ही है. मैन्चेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी तस्वीर बदली नहीं है. डेविड वॉर्नर पर ब्रॉड का वार लगातार उन्हें तार तार कर रहा है. एशेज सीरीज में अब तक खेली गई 7 पारियों में से 5 बार स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को आउट किया है. बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में ब्रॉड ने वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई. हालाँकि वो टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत जीत लिया. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वॉर्नर ब्रॉड के शिकार हुए थे. लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर को आउट किया. चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई. डेविड वॉर्नर के लिए चिंता की बात ये है सीरीज में 2 बार ब्रॉड ने उन्हें खाता तक खोलने नहीं दिया. जो ब्रॉड के खिलाफ वॉर्नर की घबराहट को भी दिखाता है. कुछ और आँकड़े हैं जो वॉर्नर की कमजोरी को दर्शाते हैं. इस सीरीज में अब तक डेविड वॉर्नर ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 87 गेंदों का सामना किया है. जिसमें से 74 गेंदों पर वो कोई रन नहीं बना पाए. बाकी बची 13 गेंद पर डेविड वॉर्नर ने 32 रन बनाए हैं.
एशेज़ से ठीक पहले वॉर्नर की धूम
ऐसा नहीं है कि ब्रॉड सिर्फ इस सीरीज में वॉर्नर को परेशान कर रहे हैं. बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों की दुश्मनी पुरानी है. टेस्ट मैच में वॉर्नर को ब्रॉड ने 22 मैच में 10 बार आउट किया है. खैर, ये दिलचस्प बात है कि एशेज़ सीरीज के पहले वॉर्नर कमाल की फॉर्म में थे. उन्होंने 2019 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बाद विश्व कप में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. अब एशेज सीरीज में उनकी नाकामी कंगारुओं को भारी पड़ रही है. वॉर्नर के जल्दी आउट हो जाने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का मिडिल ऑर्डर लगातार दबाव में खेल रहा है. स्टीव स्मिथ ने अकेले अपने दम पर बल्लेबाज़ी संभाल रखी है. स्मिथ और वॉर्नर दोनों पर दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ को लेकर बैन लगा था. स्मिथ तब टीम के कप्तान हुआ करते थे. दोनों ने क़रीब एक साल बाद मैदान में वापसी की. फ़र्क़ ये है कि वॉर्नर ने फटाफट क्रिकेट में तो अपनी धूम मचाई लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक फ़ेल रहे, दूसरी तरफ आईपीएल और वर्ल्ड कप में औसत प्रदर्शन करने वाले स्मिथ ने एशेज़ में करिश्मा कर दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion