CT 2025: इन 3 वजहों से यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मिलना चाहिए मौका, जानें
Yashasvi Jaiswal: अब तक यशस्वी जायसवाल को भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इस बल्लेबाज ने लिस्ट ए मैचों में जमकर धमाल मचाया है.
Yashasvi Jaiswal, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान संभव है. लेकिन क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा? यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों चुना जाना चाहिए? आज हम आपको बताएंगे 3 बड़े कारण.
रिकॉर्ड लिस्ट ए में रनों का अंबार
अब तक यशस्वी जायसवाल को भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इस बल्लेबाज ने लिस्ट ए मैचों में जमकर धमाल मचाया है. यशस्वी जायसवाल ने 32 लिस्ट ए मैचों में 1511 रन बनाए हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 5 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म
इस समय यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने खूब रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इस बल्लेबाज ने 43.44 की एवरेज से 391 रन बनाए थे. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा और शुभमन गिल हो सकते हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में इन दोनों खिलाड़ियों में किसी एक को मौका मिलेगा. अगर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो अच्छा लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन बन सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि बीसीसीआई सिलेक्टर का यशस्वी जायसवाल के चयन पर क्या रूख रहता है.
ये भी पढ़ें-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के चार गेंदबाजों ने इंजरी का किया सामना, यहां देखें पूरी लिस्ट