भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने शाहिद अफरीदी को पिछले दशक का बेस्ट ऑल राउंडर बताया है. लेकिन चोपड़ा के इस फैसले पर ट्विटर यूजर्स कुछ और ही कह रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने पिछले दशक के लिए अवॉर्ड्स दिए जिसमें बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली, बेस्ट गेंदबाज मलिंगा, बेस्ट ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी और बेस्ट विकेटकीपर बटलर को बताया.

इस बीच एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि आपने अफरीदी को क्यों चुना? पाकिस्तानी फैंस को खुश करने के लिए. इसके बाद आकाश चोपड़ा ने उस यूजर का जवाब देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड एक बार झांक कर देख लें. और उसके बाद उनका शुक्रियाअदा करें.









99 टी20 मैचों में अफरीदी ने 1416 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 17.92 का है वहीं इस दौरान अफरीदी का स्ट्राइक रेट 150 का था. गेंदबाजी में अफरीदी ने 98 विकेट लिए हैं. साल 2009 में जब पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनी थी तो अफरीदी मैन ऑफ द मैच थे.