T20 World Cup 2024 WI vs AFG: अफगानिस्तान को टी20 विश्वकप 2024 के सुपर 8 मुकाबलों से पहले बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. उसने वेस्टइंडीज 104 रनों से रौंदा है. अफगानिस्तान का अगला मुकाबला टीम इंडिया से होगा. भारत के खिलाफ मैच से पहले उसकी बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप हुई है. यह उसकी टेंशन बढ़ा सकती है. अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है. लेकिन बैटिंग के मामले में भारत के सामने वह कमजोर पड़ सकती है.


वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए थे. इस दौरान निकलोस पूरन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों में 98 रन बनाए. इसके जवाब में अफगान टीम 114 रनों के स्कोर पर सिमट गई. उसके लिए इब्राहिम जादरान ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई ने 23 रनों की पारी खेली. राशिद खान ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए. इनके अलावा कोई कुछ खास नहीं कर सका. ओपनर गुरबाज जीरो पर आउट हो गए. नायब 7 रन ही बना सके.


अफगानिस्तान की दिक्कत बढ़ा सकते हैं ये गेंदबाज -


अफगानिस्तान के सुपर 8 मुकाबले की बात करें तो उसका भारत से सामना होना है. टीम इंडिया के पास कई घातक गेंदबाज हैं, जो कि उसकी दिक्कत बढ़ा सकती है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी घातक साबित हुए हैं. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. ये सभी अफगानिस्तान के लिए मुश्किल बन सकते हैं.


ग्रुप मैचों में अफगान का दमदार प्रदर्शन -


अफगानिस्तान ने ग्रुप मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है. अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराया था. उसने न्यूजीलैंड को 84 रनों से मात दी थी. इसके बाद पीएनजी को 7 विकेट से रौंदा था. हालांकि अफगान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं जीत पायी.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ का तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतना तय! यह संयोग उड़ा देगा बाकी टीमों की नींद