WI vs AFG T20 World Cup 2024 Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मुकाबला वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह भिड़ंत सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है. मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज़ ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं. 


मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज़ ने रोमारियो शेफर्ड की जगह ओबेद मैककॉय को और रोस्टन चेज की जगह शाई होप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. रोमारियो शेफर्ड अपने दूसरे के जन्म के चलते अपने परिवार के साथ में हैं. 


टॉस के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान?


टॉस के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. इस बात को सुनिश्चित करने के बारे में है कि हम रन चेज़ कैसे करते हैं. इसके अलावा, विपक्ष के साथ, पहले गेंदबाज़ी करना अच्छा है. हमें जल्दी से तालमेल बिठाना होगा. हमने यहां कुछ मैच देखे. यह बाउंस वाला विकेट होगा. ज़्यादातर लोगों ने सीपीएल में खेला है और उससे मदद मिलेगी. टॉस बड़ा फ़ायदा नहीं है. यह अच्छा क्रिकेट खेलने और सही फैसले लेने के बारे में है."


टॉस के बाद क्या बोले वेस्टइंडीज़ के कप्तान?


टॉस के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा, "यह खोने से ज़्यादा हासिल करने का मौका है. यह हमारे के लिए अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका है. यह दबाव लेने बारे में नहीं, यह इस मैच से आत्मविश्वास लेने के बारे में है. हमने दो बदलाव किए. रोमारियो शेफर्ड बाहर हुए और ओबेद मैककॉय आए और रोस्टन चेज बाहर हुए और शाई होप अंदर आए. रोमारियो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते परिवार के साथ है.


अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन


रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी. 


वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन


ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय


 


ये भी पढे़ं...


NZ vs PNG: पहले फर्ज्ञूसन-बोल्ट ने बरपाया कहर, फिर कॉनवे का चला बल्ला; पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया