Highest Powerplay Score In T20 World Cups: वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के ज़रिए वेस्टइंडीज़ ने टी20 वर्ल्ड कप में पावर प्ले का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा दिया. वेस्टइंडीज़ ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर 2014 में बनाया गया था. 


वेस्टइंडीज़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पावर प्ले यानी शुरुआत 6 ओवर में 92/1 रन बोर्ड पर लगाए. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पावर प्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम पर दर्ज था. 2014 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड के खिलाफ सिलहट में खेलते हुए पावर प्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में 91/1 रन बोर्ड पर लगाए थे. अब इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज़ ने धराशाई कर दिया. 


वेस्टइंडीज़ ने बोर्ड पर लगाए 218 रन, शतक से चूके पूरन 


बता दें कि सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए. पूरन आखिरी ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे, जिससे वह शतक बनाने से चूक गए. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने अफगानी गेंदबाज़ों को शुरुआत से ही आड़े हाथों लिया. 


लगातार तीन मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें


वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप-सी में मौजूद हैं. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं. अब आज एक टीम का विजयी रथ टूटेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज किस टीम को हार मिलती है. पिछले तीनों ही मैचों में दोनों टीमें शानदार लय में दिखाई दी हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


Lockie Ferguson: T20I में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने लॉकी फर्ग्यूसन, जानें सबसे पहले किसने किया था कमाल