WI Vs AUS: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया है. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को कोरोनावायरस का एक मामला सामने आने की वजह से स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में हैं. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी रहेगी या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है.


वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर गुरुवार को खेला जाना था. लेकिन मैच को शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही स्थगित कर दिया गया. विंडीज क्रिकेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज टीम का एक गैर खिलाड़ी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. 


क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अभी तक वनडे सीरीज को जारी रखने पर फैसला नहीं लिया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, ''दोनों टीमों के सभी सदस्य, मैच अधिकारी और टीवी क्रू अपने होटल के कमरों में आइसोलेशन में रहेंगे और मैच को बाद में फिर से खेलने पर फैसला लेने से पहले उनका टेस्ट किया जाएगा.''


क्रिकेट पर जारी है कोरोना का कहर


ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-3 से हारने के बाद, 20 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मे वेस्टइंडीज को 133 रनों से रौंदते हुए वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की थी. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटिड ओवर सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को खेला जाना है.


बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट मैच कोरोना वायरस से प्रभावित हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को कोरोना वायरस के मामले की वजह से पूरी टीम ही बदलनी पड़ी थी. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सीरीज में सामने आए कोरोना के मामले का प्रभाव विंडीज-पाकिस्तान सीरीज पर भी पड़ सकता है.


IND Vs Sri Lanka: तीसरे वनडे के लिए इंडिया की Playing 11 में होंगे बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका