T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 222 रन बनाकर भी बुरी तरह हारे कंगारू
WI vs AUS: वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 257/4 रन बनाए और फिर 35 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
![T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 222 रन बनाकर भी बुरी तरह हारे कंगारू WI vs AUS Match Highlights West Indies defeat Australia by 35 runs in T20 World Cup 2024 Warm up match T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 222 रन बनाकर भी बुरी तरह हारे कंगारू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/1886913260613d51fb8eda0fa7e99e401717132578486582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI vs AUS Match Highlights: वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 222 रन बनाए, फिर भी वेस्टइंडीज़ ने मुकाबला 35 रनों से जीत लिया. मैच में वेस्टइंडीज़ की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं किया. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 257/4 रन बोर्ड पर लगा दिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 222/7 रनों तक ही पहुंच सकी.
बता दें कि इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वॉर्म अप मैच खेले जा रहे हैं. वॉर्म अप मुकाबले में ही वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजा दी. वेस्टइंडीज़ की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए सिर्फ 25 गेंदो में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा. इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 52 रन स्कोर किए. शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज़ों ने छोटे लेकिन अहम योगदान दिए.
222 रन बनाकर भी हारी ऑस्ट्रेलिया
पहले बॉलिंग करने का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 222 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पहले विकेट के लिए वॉर्नर और एश्टन एगर सिर्फ 23 (10 गेंद) रन ही जोड़ सके. टीम ने पहला विकेट दूसरे ओवर में वॉर्नर के रूप में खोया, जो 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर टीम को दूसरा झटका कप्तान मिलेच मार्श के रूप में लगा, जो सिर्फ 04 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद 5वें ओवर में एश्टन एगर भी चलते बने. एगर ने 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. फिर चौथे विकेट के लिए जोश इंग्लिस और टिम डेविड ने 53 (28 गेंद) रन जोडे़. इस साझेदारी का अंत 10वें ओवर में टीम डेविड के विकेट से हुआ, जिससे ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा. टिम ने 12 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद 25 रन बनाए. इसके बाद 13वें ओवर में मैथ्यू वेड आउट हो गए. वेड ने 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन स्कोर किए.
फिर टीम को छठा झटका जोश इंग्लिस के रूप में 14वें ओवर में लगा. अच्छी पारी खेलते हुए इंग्लिस ने 30 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. फिर टीम ने सातवां विकेट नाथन एलिस के रूप में खोया. एलिस ने 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)