T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में शुक्रवार को वेस्टइंडीज (WI) ने बांग्लादेश (BAN) को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम टारगेट हासिल नहीं कर पाई. इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रसेल मैच में डायमंड डक (Diamond Duck) पर वापस लौटे. आपको बताएंगे कि डायमंड डक क्या होता है. इसके अलावा यह भी बता रहे हैं कि अब तक टी20 विश्वकप में कितने खिलाड़ी इस तरह आउट हो चुके हैं.
जानें क्या होता है डायमंड डक?
दरअसल जब कोई बल्लेबाज क्रीज पर आकर बिना कोई गेंद खेले जीरो पर आउट हो जाता है, तो उसे डायमंड डक कहा जाता है. बांग्लादेश के खिलाफ रसेल क्रीज पर आए और नॉन स्ट्राइक छोर से रन लेते वक्त रन आउट हो गए. इस तरह आंद्रे रसेल डायमंड डक पर पवेलियन लौटे.
टी20 विश्व कप में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे कैरेबियाई बल्लेबाज बने रसेल
टी20 विश्व कप 2021 में डायमंड डक पर आउट होने वाले रसेल पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा टी20 विश्व कप में यह रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे कैरेबियाई बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साल 2010 में कीरोन पोलार्ड इंग्लैंड के खिलाफ डायमंड डक पर आउट हुए थे. इसके बाद साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस डायमंड पर पर आउट हुए थे.
टी20 विश्व कप में अब तक 11 बल्लेबाजों के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज
टी-20 विश्वकप के इतिहास में अब तक कुल 11 बल्लेबाज डायमंड डक पर आउट हो चुके हैं. इनमें डेनियल विटोरी, मो. आमिर, किरोन पोलार्ड, मिचेल यार्डी, मिस्बाह-उल-हक, तिलकरत्ने दिलशान, लेंडल सिमंस, महेला जयवर्धने, डेविड विले, मुस्ताफिजुर रहमान और आंद्रे रसेल शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
WI vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर वेस्टइंडीज ने दर्ज की पहली जीत