T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज (WI) ने बांग्लादेश (BAN) को 3 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में बढ़िया रहा. हालांकि मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जो पूरे क्रिकेट जगत में इस वक्त सुर्खियां बटोर रही है.
बिना आउट हुए पवेलियन लौटे कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा कर दिया, जिससे सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल पोलार्ड बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए. जिस वक्त वे मैदान से वापस लौटे उस वक्त वह 18 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे थे. पोलार्ड के इस फैसले से सभी हैरान रह गए. इतना ही नहीं उनके जाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई. आखिर में निकोलस पूरन ने 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
क्यों कीरोन पोलार्ड ने लिया यह फैसला?
दरअसल जिस वक्त पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम काफी दबाव में थी और रनों के लिए संघर्ष कर रही थी. पोलार्ड अच्छी तरह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे और ऐसे में उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों को मौका देने के लिए पवेलियन लौटने का फैसला किया. वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. हालांकि उनके इस फैसले से सभी चौंक गए.
फिर फ्लॉप रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ भले ही वेस्टइंडीज को जीत मिल गई, लेकिन इस मैच में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. टीम के ओपनर एविन लुईस 6 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. क्रिस गेल 4 रन बनाकर आउट हो गए. शिमरन हेटमायर 9 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे रसेल खाता नहीं खोल पाए और ड्वेन ब्रावो ने केवल 1 रन बनाया. कप्तान कीरोन पोलार्ड 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. जेसन होल्डर ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली. टीम की तरफ से सर्वाधिक 40 रनों का योगदान निकोलस पूरन ने दिया. उनके अलावा रोस्टन चेज ने 39 रन बनाए.
यह भी पढ़ेंः WI vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर वेस्टइंडीज ने दर्ज की पहली जीत