WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 143 रनों का दिया टारगेट, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
WI vs BAN, T20 WC 2021: टी20 विश्व कप के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
![WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 143 रनों का दिया टारगेट, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी WI vs BAN West Indies gave a target of 143 runs to Bangladesh Nicholas Pooran played a stormy innings of 40 runs WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 143 रनों का दिया टारगेट, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/2c382cdeaa2572dab21d01423fa73e49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज (WI) और बांग्लादेश (BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 143 रनों का टारगेट दिया है. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा रोस्टन चेस ने 39 रन बनाए. वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए.
ऐसा रहा वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और एविन लुईस 6 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके कुछ देर बाद क्रिस गेल 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोस्टन चेज ने पारी को संभाला, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. शिमरन हेटमायर 9 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे रसेल खाता नहीं खोल पाए और ड्वेन ब्रावो ने केवल 1 रन बनाया. कप्तान कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 14 और जेसन होल्डर ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली. टीम की तरफ से सर्वाधिक 40 रनों का योगदान निकोलस पूरन ने दिया. उनके अलावा रोस्टन चेज ने 39 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए.
Bangladesh restrict West Indies to 142/7 🙌
— ICC (@ICC) October 29, 2021
Will they chase this target down? #T20WorldCup | #WIvBAN | https://t.co/WedSxcpLFz pic.twitter.com/fJQYnv7Brt
दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को अपने दोनों में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश भी पहले दो मैच हार चुकी है. ऐसे में इस मैच को हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा. वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाएंगे या नहीं.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफ़िकुर रहीम, महमुदउल्लाह (कप्तान), अफ़ीफ़ हुसैन, तस्कीन अहमद, महेदी हसन, शोरफ़ुल इस्लाम, मुस्तफ़िज़ुर रहमान.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
एविन लुईस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जान लीजिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)