Shai Hope On MS Dhoni: वेस्टइंडीज़ ने घरेलू सरज़मीं पर इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से शिकस्त दी. वेस्टइंडीज़ को मुकाबला जिताने में कप्तान शाई होप ने नाबाद शतक जड़ अहम भूमिका अदा की. होप का ये शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए आया. शतक की बदौलत इंग्लैंड को हराने वाले शाई होप ने मैच के बाद बताया कि कैसे उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दिए हुए गुरु मंत्र पर अमल किया. मैच के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने बताया कि कैसे उन्होंने धोनी के कहने पर क्रीज़ पर ज़्यादा वक़्त गुज़ारा. 


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 325 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ के लिए शाई होप ने 83 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 109* रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.33 का रहा. इस शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने 6 विकेट पर 48.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी. 


वहीं मुकाबले के बाद होप ने धोनी के गुरुमंत्र की बात करते हुए कहा, "यह शतक जीत में था और इसलिए ही मैं खेलता हूं. इससे खुश हूं कि हम जीत गए. मेरी कुछ वक़्त पहले महेंद्र सिंह धोनी से बात हुई थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप जितना सोचते हैं आपके पास क्रीज़ पर उससे ज़्यादा वक़्त है और ये बात मेरे साथ रह गई."


वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने आगे जीत के बारे में कहा, "शेफर्ड शानदार थे. हमें जीत मिली. सीरीज़ की शुरुआत अच्छी हुई और इसे ही अगले मुकाबले में दोहराने का मकसद है. ओपनर्स ने अच्छा खेला. हमें अगले मैच थोड़ी और अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करनी होगी."


इंग्लैंड के लिए कम नहीं हो रहीं मुश्किलें


जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम इन दिनों बेहद ही खराब फॉर्म में दिख रही है. भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम बहुत ही खस्ता हाल में दिखी थी. इंग्लिश टीम 9 में से सिर्फ 3 लीग मैच ही जीत सकी थी. इंग्लैंड की जीत बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहुंची इंग्लैंड को हार के साथ शुरुआत करने पड़ी. 


 


ये भी पढ़ें...


WI vs ENG: पहले वर्ल्ड कप में हुई इंग्लैंड की टाय-टाय फिस, अब वेस्टइंडीज़ ने 4 विकेट से पहला वनडे हराकर निकाली हवा