(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WI vs ENG: WI vs ENG: पहले वनडे मैच की सुबह वेस्टइंडीज में आया भूकंप, सूनामी के डर से परेशान इंग्लिश खिलाड़ी
West Indies vs England: इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. वहां उनकी वनडे सीरीज शुरू होने से पहले एंटीगुआ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी डर गए.
WI vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड का पहला मैच आज एंटीगुआ में खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले सुबह-सुबह एंटीगुआ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ काफी डर गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 नापी गई. भूकंप के इस झटकों को महसूस करने के बाद इंग्लैंड के कई खिलाड़ी काफी डर गए. उसके बाद एंटीगुआ में सूनामी की बात ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को और भी ज्यादा डरा दिया था.
भूकंप से डरे इंग्लिश खिलाड़ी
एंटीगुआ में भूकंप के यह झटके स्ठानीय समयानुसार सुबह 4.48 मिनट पर महसूस किए गए थे. पर्थ नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लिश क्रिकेटर विल जैक्स ने कहा कि, "मैं तो असल में सोकर भी नहीं उठा था. मैं करीब सुबह 6 बजे उठा था, और ग्रुप में इसके बारे में मैसेज देखा और मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ". उन्होंने आगे कहा कि, "कुछ लड़कों ने बताया कि पूरा कमरा और उसमें रखे सभी सामान हिल रहे थे, तो यह वाकई में बड़ा अज़ीब अनुभव था. मैं गहरी नींद में सोने वाला इंसान हूं. मैं किसी भी चीज के लिए नहीं उठता. हैरी ब्रूक ने मुझे मैसेज किया और कहा कि, क्या यहां सूनामी आने वाली है? लेकिन अब सबकुछ ठीक है."
शाई होप ने बताया नेचर का एक्शन
वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने एंटीगुआ में आए भूकंप के बारे में कहा कि, "यह नेचर का एक्शन हैं, जिसे कोई कंट्रोल नहीं कर सकता." बहरहाल, ऐसा हो सकता है कि इंग्लैंड की टीम ने पहली बार इतनी तेज भूकंप के झटके महसूस किए होंगे, लेकिन इससे भी बड़ा झटका उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगा है, जहां उनकी टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी डिफेंड करने गई थी, लेकिन बेहद खराब प्रदर्शन करके वापस आई. अब इस वक्त इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच शुरू हो चुका है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, और इस ख़बर को लिखे जाने तक उन्होंने 33.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे.