WI vs ENG T20 World Cup 2024 Super-8 Toss: वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 के मुकाबले में आमने-सामने हैं. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक, जबकि वेस्टइंडीज़ ने दो बदलाव किए हैं.
इंग्लैंड ने क्रिस जॉर्डन की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज़ ने शाई होप की जगह रोस्टन चेज और ओबेड मैकॉय की जगह रोमारियो शेफर्ड को टीम में शामिल किया. टॉस के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी पहले बॉलिंग करने की इच्छा जताई थी.
टॉस के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान?
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बॉलिंग करेंगे. यह अच्छा विकेट है और हम रन चेज करना पसंद करते हैं. पिछले मैच से एक बदलाव- क्रिस जॉर्डन की जगह मार्क वुड आए हैं." आगे लियाम लिविंगस्टोन की फिटनेस पर इंग्लिश कप्तान ने कहा, "वह पूरा गेम खेलने के लिए फिट हैं, कुछ मैच थोड़े खराब रहे. वेस्टइंडीज़ अच्छा जगह है, वहां अच्छा माहौल है."
टॉस के बाद क्या बोले वेस्टइंडीज़ के कप्तान?
टॉस के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पावेल ने कहा, "हम भी पहले बॉलिंग करते. उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज़ यहां ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाएं. दो बदलाव- शाई होप की जगह रोस्टन चेज और ओबेड मैकॉय की जगह रोमारियो शेफर्ड आए हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि उसे बरकरार रखें और इस क्राउड का सपोर्ट मिलता रहे."
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले.
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी.
ये भी पढे़ं...
जीत के बेहद करीब आकर भी हारा USA, एंड्रीज गौस के 80 रन नहीं आए काम; दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन से हराया