WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर जीती टी20 सीरीज, फिल साल्ट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
WI vs ENG 5th T20I: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हरा दिया है. सीरीज के आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा किया.
![WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर जीती टी20 सीरीज, फिल साल्ट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज WI vs ENG: West Indies defeated England in the final match and captured the T20 series, Philip Salt became the player of the series WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर जीती टी20 सीरीज, फिल साल्ट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/09655db5bd1884c404538888bf5323f31703216071811344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI vs ENG 5th T20I: वनडे और टी20 सीरीज खेलने वेस्टइंडीज के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे सीरीज गंवाई और फिर टी20 सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा. इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 21 दिसंबर को खेला गया, जो इस सीरीज का डिसाइडर यानी फाइनल मैच भी था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज हारने पर मज़बूर कर दिया.
इस सीरीज में पहला और दूसरा मैच मेज़बान वेस्टइंडीज ने जीता था, लेकिन तीसरे और चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी, जिसके बाद पांचवें मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली.
वेस्टइंडीज ने आसानी से जीता आखिरी मैच
इस आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने इग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट को सिर्फ 38 रनों पर आउट कर दिया, जो पिछले दो मैचों से लगातार शतक बना रहे थे. उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंग्सटन ने 28, और मोईन अली ने 23 रनों की पारी खेली. इन कुछ पारियों के अलावा किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी ने अच्छी पारी नहीं खेली, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई.
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान की टीम शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, और सिर्फ 33 रनों पर ब्रैंडन किंग, और निकोलस पूरन के रूप में दो विकेट गंवा दिए. हालांकि, जॉनसन चार्ल्स ने 27, शाई होप ने 43, सेरफेन रदरफॉर्ड ने 30 रनों की कुछ अच्छी पारियां खेली, जिनकी मदद से वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, और इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया.
फिल साल्ट ने बनाए 331 रन
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ले, और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिया. वहीं, क्रिस वोक्स और सैम कर्रन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. उनके अलावा आंद्रे रसेल, ओसान थोमस, अकेल हूसेन, जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस सीरीज में इंग्लैंड के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 2 शानदार शतकों की मदद से कुल 331 रन बनाए, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)