दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में भारत के 416 रनों के जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम को 299 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई लेकिन मेहमान टीम ने फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया.


पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए शेमरॉन हेटमायर ने सबसे अधिक 34 रनों की पारी खेली. हेटमायर के अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 18 और और निचले क्रम में केमार रोच ने 17 रनों का योगदान दिया.


वहीं डेब्यू टेस्ट खेल रहे रकीम कॉर्नवेल (14) और ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (10) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.


सीरीज में 0-1 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए जिसमें उनका शानदार हैट्रिक भी शामिल है. बुमराह भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है.


बुमराह से पहले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए हैट्रिक ले चुके हैं.


बुमहार के अलावा मोहम्मद शमी ने दो और इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.


वहीं पहली पारी में भारत के लिए हनुमा विहारी ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में विहारी का यह पहला शतक था. अपनी इस पारी में विहारी ने 225 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 16 चौके लगाए.


विहारी के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 रन बनाए जबकि मयंक अग्रवाल ने 55 और निचले क्रम में इशांत शर्मा ने 57 रनों की दमदार पारी खेली.