एक्सप्लोरर
Advertisement
कप्तान के शतक के बाद बोले भुवनेश्वर कुमार, 'उन्हें शतक की जरूरत थी'
WI vs IND: टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भुवनेश्वर कुमार बोले, कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस शतक की बहुत जरूरत थी.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस शतक की बहुत जरूरत थी. कोहली ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 120 रनों की पारी खेली और डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर भारत को 59 रनों से जीत मिली.
कोहली विश्व कप में भी शतक नहीं लगा पाए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलकर उन्होंने पांच महीने से चले आ रहे वनडे क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म किया.
मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, "विराट का भाव देखकर आप समझत होंगे कि उन्हें इस शतक की कितनी जरूरत थी, इसलिए नहीं कि वह फॉर्म में नहीं थे बल्कि वह 70 और 80 रन बनाकर आउट हो जा रहे थे. वह हमेशा बड़े स्कोर बनाने के लिए जाने जाते हैं."
भले ही विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की वजह से टीम ने ये स्कोर बनाया. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 4 अहम विकेट चटकाकर टीम की दीक में अहम भूमिका अदा की. भुवनेश्वर ने अपने 8 ओवर के स्पेल में 32 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किएय
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा. जबकि पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे मैच में जीत के साथ भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion