एक्सप्लोरर
Advertisement
RECORD WI vs IND: कप्तान विराट कोहली धवस्त कर सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली जब मैदान पर बल्ला लेकर उतरते हैं तो कई रिकॉर्ड भी टूटना तय होता है, ऐसा ही दिन आज भी होने वाला है.
तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का सफाया करने के बाद आज से भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगज़ करने जा रही है. टी20 सीरीज़ के बाद अब जहां भारत की कोशिश होगी कि वो वनडे फॉर्मेट में भी मेज़बान टीम को धूल चटाए. वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम टी20 की हार का बदला वनडे सीरीज़ में लेना चाहेगी.
लेकिन वेस्टइंडीज़ की राह सबसे बड़ा रोढ़ा अगर कोई है तो वो है भारतीय कप्तान विराट कोहली. जो बल्ला लेकर जब मैदान पर उतरते हैं तो फिर किसी भी टीम की खैर नहीं होती. विराट जब मैदान पर बल्ला लेकर उतरते हैं तो कई रिकॉर्ड भी टूटना तय होता है. ऐसा ही दिन आज भी होने वाला है. जब भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे और कई रिकॉर्ड्स पर अपना कब्ज़ा जमा लेंगे.
आइये जानें आज किन रिकॉर्ड्स पर रहेगी विराट ती नज़र:
# विराट कोहली वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने से महज़ 19 रन दूर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कुल 1912 रन बनाए हैं और अगर वो 1931 रन कर लेते हैं तो वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. इस लिस्ट में पहले स्थान पर 1930 रनों के साथ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद हैं.
# विराट कोहली अगर आज 145 रन बनाते हैं तो वो भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हो जाएंगे. उन्होंने अब तक 12 मैचों में 556 रन बनाए हैं. जबकि सरवन ने द्वीपक्षीय सीरीज़ के 17 मैचों में 700 रन बनाए हैं.
# जबकि विराट कोहली वेस्टइंडीज़ में दोनों मुल्कों की सीरीज़ में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं. विराट अभी 2 शतकों के साथ डेसमंड हेन्स की बराबरी पर हैं और अगर आज वो शतक बनाते हैं तो इससे आगे निकल जाएंगे.
आइये अब एक नज़र डाल लेते हैं कि आज कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
जनरल नॉलेज
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion