भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वैसे तो जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी का बोलबाला रहा. बुमराह की गेंदबाज़ी के आगे भारत के बाकी गेंदबाज़ बीते दिन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. लेकिन टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने फिर कल अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया. जी हां, इशांत ने कल गेंद से कुछ खास नहीं किया लेकिन बल्ले से उन्होंने एक अहम अर्धशतक जमाया.


इशांत शर्मा ने अपने 92वें टेस्ट मुकाबले में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. बीते दिन किंग्सटन में खेले जा रहे इस मुकाबले में इशांत शर्मा ने मुश्किल वक्त में हनुमा विहारी के साथ 112 रनों की अहम साझेदारी की और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया.

उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 126वीं पारी में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. जो कि दूसरी सबसे धीमी गति से टेस्ट करियर में अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड है. अब भी इस लिस्ट में सबसे आगे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं. जिन्होंने 131 पारियों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जमाया था.

हालांकि इशांत भारत के लिए इतने टेस्ट खेलने के बाद अर्दशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सबसे अधिक टेस्ट के बाद अर्धशतक बनाने का रिकॉऱ् दिग्गज बिशन सिंह बेदी के नाम था. जिन्होंने 71वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया था.

लेकिन अब 126वीं पारी में अर्धशतक पूरा करने के बाद इशांत शर्मा सबसे आगे हो गए हैं.

इशांत ने कल खेली अपनी इस शानदार पारी में 80 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 57 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान हनुमा विहारी का भी भरपूर साथ दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया और इसकी मदद से भारत ने विशाल 416 रन बनाए.