इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन विंडीज़ टीम ने 189 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. जबकि वो अब भी भारत के स्कोर से 108 रन पीछे है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 297 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज़ के लिए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जेसन होल्डर(10 रन) और कमिंस(0 रन) क्रीज़ पर जमे हुए हैं.
रविन्द्र जडेजा के शानदार अर्धशतक की मदद से दूसरे दिन टीम इंडिया ने 297 रन बनाए. जिसके जवाब में लंच के बाद खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम को पहला झटका 36 के स्कोर पर जॉन कैम्पवेल (23) के रूप में लगा. उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए.
मेजबान टीम ने इसके बाद 48 के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को दूसरे विकेट के रूप में और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में गंवा दिया.
ब्रावो और चेज ने इसके बाद चायकाल तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगने दिया. चाय के बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए कुल 38 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद चाय से लौटते ही ब्रावो(18 रन) को बुमराह ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया.
ब्रावो के आउट होने के बाद रोस्टन चेज़ क्रीज़ पर जमे रहे और विकेटकीपर शाई होप के साथ साझेदारी करने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाज़ों ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया और 42 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद 130 के स्कोर पर इशांत शर्मा ने चेज को राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेज दिया.
रोस्टन ने अपनी पारी में 74 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. रोस्टन के आउट होने के बाद शाई होप और शिमरोन हेटमायर के बीच एक और छोटी साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज़ों ने टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन इसके बाद 174 के स्कोर तक आते-आते टीम को शाई होप के रूप में छठा झटका लग गया.
होप को शर्मा ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. होप ने कुल 24 रन बनाए. होप के आउट होते ही हिटमायर भी चलते बने. उन्हें इशांत शर्मा ने अपनी गेंद पर ही लपककर वापस पवेलियन भेजा. हेटमायर भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. उन्होंने 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद 179 के स्कोर पर रोच को आउट कर इशांत शर्मा ने पारी में अपने 5 विकेट पूरे कर लिए.
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने 5, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं.
इससे पहले, भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) के अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था.
भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत ने 20 और रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी को तीन रन से आगे बढ़ाया.
टीम ने अपने कल के स्कोर में एक रन का ही इजाफा किया था कि पंत आउट हो गए. उन्होंने 24 रन बनाए और चार चौके लगाए. पंत के आउट होने के बाद जडेजा और ईशांत शर्मा (19) के बीच आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई.
ईशांत ने 62 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने एक चौका लगाया. जडेजा ने इसके बाद जसप्रीत बुमराह (नाबाद 4) के साथ अंतिम विकेट के लिए 29 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को 297 रनों तक पहुंचाया.
जडेजा ने 112 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया.
उनके अलावा लोकेश राहुल ने 97 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44, हनमुा विहारी ने 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32, मयंक अग्रवाल ने पांच, चेतेश्वर पुजारा ने दो और कप्तान विराट कोहली ने नौ रनों का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार, शेनन गेब्रियल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया.
1st Test, Day 2 WI vs IND: इशांत शर्मा के 5 विकेट की मदद से मुश्किल में वेस्टइंडीज़, बनाए 189/8
ABP News Bureau
Updated at:
24 Aug 2019 08:15 AM (IST)
WI vs IND: इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन विंडीज़ टीम ने 189 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -