एक्सप्लोरर
Advertisement
1st ODI WI vs IND: आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
WI vs IND: आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच खेला जाना है, जिसके लिए आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया.
तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का सफाया करने के बाद आज से भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगज़ करने जा रही है. वनडे सीरीज़ का आगाज़ आज से गयाना में होगा. विश्वकप के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में कोई मुकाबला खेलने उतरेगी. लेकिन आज के मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कौन से 11 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं आइये डालते हैं उस पर एक नज़र.
विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जबकि विश्वकप टीम के कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी रखा गया है. खासकर इस सीरीज़ से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी का नाम टॉप पर रहा. हालांकि धोनी ने खुद ही विश्वकप के बाद दो महीने के लिए खुद को टीम से अलगकर सेना में रहने का मन बनाया था. लेकिन उनके स्थान पर रिषभ पंत हैं जिनका आज का मैच खेलना तय है.
आइये देखें किस स्थान पर कौन खिलाड़ी हो सकता है शामिल:
ओपनर: बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन का आज का मैच खेलना तय है, उप-कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं. जबकि शिखर धवन विश्वकप के बाद चोट से ठीक होकर वापस टीम में लौटे हैं.
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली के अलावा. इस बार युवा टीम देखने को मिलेगी. धोनी के ना होने पर मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव जैसे स्टार दिख सकते हैं.
ऑल-राउंडर: बतौर ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा की भी टीम में जगह पक्की है.
गेंदबाज़ी: इसके अलावा गेंदबाज़ी में सिर्फ मोहम्मद शमी ही अनुभवी पेस अटैक के अगुवा होंगे. उनके अलावा नवदीप सैनी भी आज खेल सकते हैं जिन्होंने टी20 सीरीज़ में कमाल की गेंदबाज़ी की है साथ ही वो बेहतरीन फॉर्म में भी हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव और युवजेन्द्र चहल भी आज का मैच खेल सकते हैं.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion