भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. लेकिन अब भी कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि टीम संयोजन में आखिर क्यों रविचन्द्रन अश्विन जैसे दिग्गज ऑल-राउंडर को जगह नहीं दी गई. इस मामले में अब रविन्द्र जडेजा का समर्थन करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हें उनकी बल्लेबाज़ी की वजह से अश्विन पर तरजीह मिली.


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन के जगह जडेजा को चुनने की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी लेकिन जडेजा ने मुश्किल समय में बेहतरीन समय पर अर्धशतक जमा अपने आलोचकों को जवाब दिया बल्कि दूसरे टेस्ट के लिए भी अपनी जगह पक्की की.

शास्त्री ने ग्राम स्वान के साथ बातचीत में कहा, "आप जडेजा की बल्लेबाजी देखिए. उनका रिकार्ड शानदार है. आप देख सकते हैं कि वह टीम में किस तरह से योगदान दे सकते हैं. वह इस समय शायद विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बेहतरीन सुधार किया है."

कोच ने कहा, "आप यहां के विकेट (नॉर्थ साउंड और किंग्सटन) को देखिए. किंग्सटन के विकेट को देखकर मुझे नहीं लगता कि यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी. यहां आपको नियंत्रण रखने की जरूरत होगी."

उन्होंने कहा, "हमने जडेजा को पहले टेस्ट में इसलिए चुना था क्योंकि अगर हम फील्डिंग करते तो पिच में नमी थी. उनके पास जो गति है उससे वो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे."

शास्त्री ने अश्विन को विश्व स्तर का खिलाड़ी बताया और कहा कि दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल फैसला था.

उन्होंने कहा, "इसलिए हमने जडेजा को चुना. अश्विन विश्व स्तर के स्पिनर हैं. अश्विन और कुलदीप को बाहर रखना मुश्किल फैसला था."