शुक्रवार को शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट से ठीक पहले सपोर्ट स्टाफ के साथ पूरी भारतीय टीम जमैका में डिनर के लिए भारतीय हाई कमिश्नर के निवास पर पहुंची.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारतीय टीम किसी विदेशी दौरे पर हाई कमिश्नर के निवास पर डिनर के लिए पहुंची है, इससे पहले भी पारंपरिक तौर पर विदेशी दौरों पर गई टीमें अपने देश के हाई कमिशन में भोजन की दावत के लिए जाती रही हैं.
आज सुबह ही खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम इंडिया की अधिकारियों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ये जानकारी दी.
भारतीय टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ के सफल दौरे पर मौजूद है. जहां पर वो पहले ही टी20 और वनडे सीरीज़ को अपने नाम कर चुकी है. जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच को 318 रनों के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले चुकी है.
पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और उस मैच में खिलाड़ियों के योगदान को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमाएगी. जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाज़ी से विंडीज़ टीम को ढेर कर दिया. वहीं अजिंक्ये रहाणे समेत बल्लेबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी.
इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अपने वतन लौट आएगी, जहां पर उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. जिसके खिलाफ टीम इंडिया के तीन वनडे और एक टेस्ट खेलना है.