T20 World Cup 2024 WI vs NZ Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए. रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज़ को 30/5 के स्कोर से 149/9 के टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. न्यूज़ीलैंड के लिए इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. 


न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज़ को कीवी गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और महज़ 30 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे. फिर वेस्टइंडीज़ के लिए रदरफोर्ड ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की. 30 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद लग रहा था कि कैरबियाई टीम 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. लेकिन रदरफोर्ड तो मानिए न्यूज़ीलैंड के लिए सिलेबस के बाहर का सवाल साबित हुए. आखिरी के दो ओवर में रदरफोर्ड ने जमकर कुटाई की. 19वां ओवर फेंकने आए डेरिल मिचेल को रदरफोर्ड ने 19 रन कूटे और फिर 20वें ओवर में उन्होंने मिचेल सेंटनर को 18 रन कूटे


ऐसी रही वेस्टइंडीज़ की पारी 


पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में जॉन्सन चार्ल्स के रूप में लगा, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने डक पर बोल्ड किया. पहले विकेट के बाद टीम संभल ही पाई थी कि चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरन 12 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरन को साउदी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 5वें ओवर की तीसरी गेंद वेस्टइंडीज़ को तीसरा झटका रोस्टन चेज के रुप में लगा, जो बिना खाता पवेलियन लौटे और फिर छठे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोवमैन पॉवेल सिर्फ 01 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग आउट हो गए, जिन्होंने 12 गेंदों में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 12 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज़ ने 5.4 ओवर में 30 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए.


फिर छठे विकेट के लिए अकील हुसैन और शेरफेन रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए 28 (27 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर अकील हुसैन के विकेट से हुआ. अकील ने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए. फिर टीम को सातवां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा, जो 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. रसेल ने 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए. फिर आगे बढ़ते हुए टीम का आठवां विकेट 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड के रूप में गिरा. शेफर्ड ने 13 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज़ को 9वां झटका ट्रेंट बोल्ट ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अल्जारी जोसेफ को बोल्ड कर दिया. 


लेकिन पारी का अंत बहुत ही शानदार हुआ. 10वें विकेट के लिए शेरफेर रदरफोर्ड और गुडकेश मोती ने 37* (13 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की. हालांकि इस साझेदारी में सभी 37 रन रदरफोर्ड के ही बल्ले से आए. रदरफोर्ड ने अपनी पारी में 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 68* रन बनाए. 


ऐसी रही न्यूज़ीलैंड की बॉलिंग 


न्यूज़ीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्चे.  इसके अलावा टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को 2-2 सफलताएं मिलीं. बाकी 1-1 विकेट जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर के नाम रहा. 



ये भी पढ़ें...


IND vs USA: टीम इंडिया की जीत से क्यों खुश हुआ पाकिस्तान? बाबर सेना ने भारत के लिए की थी जीत की दुआ