WI vs NZ: वेस्टइंडीज़ ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में बनाई जगह, न्यूज़ीलैंड को 13 रनों से हराया; रदरफोर्ड-जोसेफ चमके
WI vs NZ T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को 13 रनों से हराया.
WI vs NZ T20 World Cup 2024 Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मैच नंबर 26 में वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह वेस्टइंडीज़ की लगातार तीसरी जीत रही, जहां उन्होंने न्यूज़ीलैंड को 13 रनों से हराया. वेस्टइंडीज़ को जीत दिलाने में शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने अहम भूमिका निभाई. रदरफोर्ड ने पहले बैटिंग करते हुए 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68* रनों की पारी खेली और अल्जारी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए.
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ. वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. हालांकि कीवी गेंदबाज़ों ने शुरुआत में वेस्टइंडीज़ पर शिकंजा कसा और 30 रनों के स्कोर पर 5 विकेट चटका दिए थे. लेकिन यहां से शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज़ को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, जो उनके लिए विनिंग टोटल साबित हुआ. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड 20 ओवर में 136/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी.
इस तरह रही न्यूज़ीलैंड की पारी
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली. पहले विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे और फिन एलन ने 20 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कॉन्वे के विकेट से हुआ. कॉन्वे ने 8 गेंदों में सिर्फ 05 रन बनाए. इसके बाद टीम को दूसरा झटका छठे ओवर की चौथी गेंद पर फिन एलन के रूप में लगा. एलन ने 23 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन स्कोर किए.
इसके बाद कीवी टीम का तीसरा विकेट 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान केन विलियमसन के रूप में गिरा, जिन्हें गुडकेश मोती ने पवेलियन भेजा. विलियमसन सिर्फ 01 रन ही बना सके. फिर 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रचिन रवींद्र आउट हो गए, जिससे न्यूज़ीलैंड के चौथे विकेट का पतन हुआ. रचिन ने 13 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए. इसके बाद टीम को पांचवां झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जो 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे. मिचेल ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए.
इसके बाद टीम का छठा विकेट जेम्स नीशम के रूप में गिरा, जो 16वें ओवर की पहली गेंद पर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए. नीशम ने 11 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन स्कोर किए. आगे बढ़ते हुए कीवी टीम को 7वां झटका 18वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा, जो शायद जीत की आखिरी उम्मीद थे. फिलिप्स ने 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली. फिर अगली गेंद पर टिम साउदी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे और 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट 1 छक्के की मदद से 07 (04 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. अंत में मिचेल सेंटनर 12 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21* बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत की लाइन नहीं पार करवा सके.
वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
वेस्टइंडीज़ की तरफ से शानदार बॉलिंग देखने को मिली. टीम के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्चे. इसके अलावा स्पिनर गुडकेश मोती ने 3 विकेट अपने नाम किए. बाकी 1-1 सफलता अकील हुसैन और आंद्रे रसेल को मिली.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: अब नहीं चले तो कटेगा पत्ता! टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी है तलवार