WI vs NZ: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग करेगी न्यूज़ीलैंड, कीवी टीम ने प्लेइंग XI में कर दिए तीन बड़े बदलाव
WI vs NZ T20 World Cup 2024: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिालफ टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया.
![WI vs NZ: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग करेगी न्यूज़ीलैंड, कीवी टीम ने प्लेइंग XI में कर दिए तीन बड़े बदलाव WI vs NZ T20 World Cup 2024 New Zealand won the toss and elected field first against West Indies see both teams playing XI WI vs NZ: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग करेगी न्यूज़ीलैंड, कीवी टीम ने प्लेइंग XI में कर दिए तीन बड़े बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/c0b09d69b6e8b635d89489c8a9b6f2be1718238312431582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI vs NZ T20 World Cup 2024 And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मुकाबला न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जाएगा. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में जाने वाले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. टॉस जीतने के साथ न्यूज़ीलैंड ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कुल तीन बदलाव किए हैं. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज़ ने पिछले मैच जैस सेम टीम के साथ खेलने का फैसला किया है
वेस्टइंडीज़ ने पिछला मैच युगांडा के खिलाफ 134 रनों के बड़े मार्जिन से जीता था, जबकि न्यूज़ीलैंड को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले के लिए न्यूज़ीलैंड ने टिम साउदी, जेम्स नीशम और रचिन रवींद्र के रूप में तीन बदलाव किए हैं.
टॉस के बाद क्या बोल न्यूज़ीलैंड के कप्तान?
टॉस के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "हमारे पास बॉल होगी. पिच के बारे में कुछ लोग नहीं जानते हैं इसलिए पहले बॉलिंग करेंगे." आगे अभ्यास को लेकर विलियमसन ने कहा, "सही बताऊं तो ज़्यादा नहीं. आसपास थोड़ा मौसम है. पहले मैच मुश्किल था, लेकिन हमें दोबारा टीम संगठित होना होगा. हेनरी की जगह साउदी, ब्रेसवेल की जगह नीसम और चैंपमैन की जगह रचिन रविंद्र."
टॉस के बाद क्या बोला वेस्टइंडीज़ के कप्तान?
टॉस के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम बैटिंग कर रहे हैं या बॉलिंग. लेकिन अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहल बॉलिंग करते. लड़के खूब क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं. खिलाड़ियों को आराम की ज़रूरत थी और खराब मौसम ने इसमें मदद की. तीनों डिपार्टमेंट में सुधार जारी रखने के लिए, एक बैटिंग और बलिंग टीम के रूप में हमें कुछ बॉक्स टिक करने की ज़रूरत है, अगर पिछले मैच जैसा पावर प्ले कंट्रोल कर सकते हैं, तो यह अच्छा होगा."
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)