WI Vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की है. पहले दिन के खेल का अंत होने तक पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के लिए पहले दिन के हीरो कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम रहे जिन्होंने अर्धशतक जड़े.
वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया जब केमार रोच और जेडेन सील्स ने पाकिस्तान के तीन विकेट 3.5 ओवर में निकाल दिए. रोच ने आबिद अली (1) को स्लिप में लपकवाया और छह गेंद बाद अजहर ली (0) अपना विकेट गंवा बैठे .सील्स ने इमरान बट (1) का विकेट लिया जिन्होंने विकेटकीपर जोशुआ डासिल्वा को कैच थमाया . मैदानी अंपायर ने अपील खारिज कर दी लेकिन रिव्यू लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया.
तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान आजम और आलम ने संभलकर खेला और अर्धशतक जमाये. बाबर आजम और फवाद आलम के बीच चौथे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी हुई. पाकिस्तान की स्थिति संभलती ही दिख रही थी कि तब फवाद आलम मैदान पर लड़खड़ाने लगे.
बाबर आजम ने खेली 75 रन की पारी
पाकिस्तान का स्कोर जब 160 रन था तो आलम को ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर जाना पड़ा. उन्होंने 149 गेंद में नाबाद 76 रन बनाये. फवाद आलम मैच में दोबारा बल्लेबाजी करेंगे या नहीं इस पर पाकिस्तानी टीम की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया.
आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को आगे बढाया. लेकिन आलम के पवेलियन वापस लौटने के बाद बाबर भी अपनी लय को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाए. पाकिस्तान के स्कोर में आठ रन जोड़कर बाबर अपना विकेट गंवा बैठे. बाबर आजम ने 75 रन की पारी खेली. रोच ने दूसरी स्लिप में जैसन होल्डर के हाथों उन्हें लपकवाया.
रिजवान ने हालांकि फहीम अरशफ के साथ मिलकर पाकिस्तानी पारी को संभालने की कोशिश की. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले दिन पाकिस्तान का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. पहले दिन के आखिर में रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर खेल रहे थे.
IND Vs ENG: आर अश्विन का तीसरे टेस्ट में खेलना तय, Playing 11 में इस खिलाड़ी की लेंगे जगह