WI vs SA: वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टी20 में भी बुरी तरह रौंदा
WI vs SA 3rd T20I: वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीसरा टी20 हराकर सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. तीसरा मुकाबला 13-13 ओवर का ही खेला गया.
WI vs SA 3rd T20I Highlights: तीसरा टी20 हराकर वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया. दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने 3-0 से जीत दर्ज कर अफ्रीका को क्लीन स्पीव कर दिया. पहले और दूसरे टी20 की तरह मेजबान वेस्टइंडीज़ ने तीसरे मुकाबले में भी अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त दी. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने दखल दी, जिससे फैंस 20-20 ओवर के मुकाबले का लुत्फ नहीं उठा सके.
बारिश के कारण मैच को 13-13 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की. वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए.
22 गेंद पहले वेस्टइंडीज़ ने जीता मैच
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने 9.2 ओवर में 22 गेंद पहले ही 116/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे शाई होप ने शानदार पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42* रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 269.23 के स्ट्राइक रेट से 35 रन स्कोर किए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं बाकी का बचा हुआ काम शिमरोन हेटमायर ने किया. हेटमायर ने 17 गेंदों में 182.35 के स्ट्राइक रेट से 31* रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
इस दौरान अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए. टीम के लिए ओटनील बार्टमैन और ब्योर्न फ़ोर्टुइन ने 1-1 विकेट लिया. बार्टमैन ने 2 ओवर में 16 की इकॉनमी से 32 रन खर्चे, जबकि फ़ोर्टुइन ने 1 ओवर में 8 रन दिए. क्वेना मफाका सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 17 की इकॉनमी से 34 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
ICC चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय बने जय शाह, जानिए इससे पहले किसने-किसने संभाली जिम्मेदारी