SA Vs WI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से सबक लेते हुए वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया है. वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दिग्गज खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप के लिए भी मजबूत दावा पेश करने की कोशिश की है.


क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयन पैनल ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की. पहले दो मैचों के लिए कीरोन पोलार्ड कप्तान बनाया गया है. टीम की उपकप्तानी में बदलाव देखने को मिला है. दुनियाभर में बतौर टी20 क्रिकेटर पहचान बना चुके निकोलस पूरन को उपकप्तान बनाया गया है.


रसेल दो बार की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं जिसने 2012 और 2016 में खिताब जीता था. रसेल ने विंडीज के लिए 49 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था. लेकिन अब साफ है कि आंद्रे रसेन क्रिकेट वेस्टइंडीज के इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के प्लान में शामिल हैं. 


बेहद मजबूत है वेस्टइंडीज की टीम


क्रिस गेल, ब्रावो, पोलार्ड और होल्डर जैसे खिलाड़ियों के चलते वेस्टइंडीज की टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है. दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई वेस्टइंडीज टीम का टी20 सीरीज में सामना करना आसान नहीं रहने वाला है.


वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने हालांकि टेस्ट सीरीज में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. दो टेस्ट की चार पारियों में वेस्टइंडीज एक बार भी 200 का आंकड़ा नहीं छू पाया. विंडीज को पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है.


टीम इस प्रकार है


कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जैसन होल्डर, एविन लुइस, ओबेड मैकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और केविन सिनक्लेयकर.


युवराज सिंह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी तय, क्रिस गेल और डीविलयर्स के साथ खेलेंगे