WI Vs SA: वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के निर्णायक और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 25 रन से मात दी. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने में कामयाब हो गया. दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो मार्कराम रहे जिन्होंने 70 रन की पारी खेली. मार्कराम को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें और आखिरी मुकाबले एडेन मार्कराम और क्विंटन डिकॉक के बीच दूसरे विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी निर्णायक साबित हुई. डिकॉक ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखी और 42 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इससे दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 168 रन बनाये.
इसके बाद लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने चार ओवर में केवल 11 रन देकर एक विकेट लिया. कैगिसो रबाडा ने ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरण को 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया. लुंगी एनगिडी ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. वेस्टइंडीज की टीम आखिर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना पायी.
शम्सी को चुना गया मैन ऑफ द सीरीज
वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (52) और शिमरोन हेटमायर (33) ही बल्लेबाजी में योगदान दे पाए. इस सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, हेटमायर और निकोल्स पूरन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से दो सालों में पहली टी20 सीरीज जीती. यह कप्तान तेम्बा बावुमा और कोच मार्क बाउचर के लिये भी टी20 सीरीज में पहली जीत है. शम्सी ने दिखाया कि वह टी20 में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज क्यों है. शम्सी में 11.4 की औसत से सात विकेट लिये. उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
Euro Cup Schedule: 12 जुलाई को होगा विजेता का फैसला, बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जानें