WI vs SL 3rd ODI Highlights: वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में श्रीलंका हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर श्रीलंका सीरीज अपने नाम कर चुकी थी. वहीं सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में टी20 का मजा देखने को मिला. दरअसल बारिश के कारण मुकाबला 23-23 ओवर का खेला गया. 


पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की, जिसके बाद बारिश ने दखल दी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को बड़ा रिवाइज्ड टारगेट मिला. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. 


पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने 23 ओवर में 156/3 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने सबसे बड़ी पारियां खेलते हुए 56-56 रन बनाए. मेंडिस ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 254.55 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किए, जबकि निसंका ने 90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए इस दौरान शेरफेन रदरफोर्ड और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट चटकाया. 


वेस्टइंडीज को मिला रिवाइज्ड टारगेट


श्रीलंका के 23 ओवर खेलने के बाद बारिश ने दखल दी, जिसके बाद वेस्टइंडीज को 195 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में 196/2 रन बोर्ड पर लगाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए इविन लुईस ने शानदार पारी खेलते हुए 61 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102* रन स्कोर किए. इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50* रन बनाए. 


लुईस और रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 88* (45 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई. श्रीलंका के लिए इस दौरान असिथा फर्नांडो और दिलशान मदुशंका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. फर्नांडो ने 5 ओवर में 39 और मदुशंका ने 5 ओवर में 50 रन खर्चे.  


 


ये भी पढ़ें...


मोहम्मद रिजवान बन सकते हैं पाकिस्तान के नए कप्तान, PCB जल्द लेगा बड़ा फैसला!