WI Vs SL: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ है. सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को शानदार कैच पकड़कर पवेलियन वापस भेजा.
दरअसल, टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई. कुरुणारत्ने ने दिनुशका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. लेकिन अपने सभी गेंदबाजों को नाकाम होता देख पोलार्ड ने खुद ही गेंदबाजी का जिम्मा संभाल लिया.
पोलार्ड ने 19 ओवर की दूसरी गेंद पर कुरुणारत्ने का अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच पकड़ा. पहला प्रयास में गेंद पोलार्ड के हाथों से निकल गई थी. लेकिन पोलार्ड ने डाइव लगाते हुए दूसरा प्रयास किया और वह कैच लेने में कामयाब रहे. अपने शानदार कैच के साथ ही पोलार्ड ने वेस्टइंडीज को पहले सफलता भी दिलाई. कुरुणारत्ने 52 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
श्रीलंका ने गंवाए चार विकेट
खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत के बाद तीन विकेट गंवा दिए. श्रीलंका का स्कोर 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 128 रन है.
बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई थी जिसे मेजबान टीम 2-1 से जीतने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.