(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WI vs WORLD XI: कुछ ही देर में शुरू होगा मुकाबला, अफरीदी की नजर विश्व रिकॉर्ड पर
इस मुकाबले की खास बात यह कि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी संन्यास के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते दिखेंगे.
होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खास मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में विश्व टी 20 चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के साथ होगा. आईसीसी ने इस मुकाबले को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिया है. इस चैरिटी मैच का लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड इकट्ठा करना है, जो इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे.
मुकाबाल आज रात 10.30 बजे शुरु होगा. इस मुकाबले की खास बात यह कि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी संन्यास के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते दिखेंगे. मैदान पर उतरते ही उनकी नजर एक नए विश्व रिकॉर्ड पर होगी.
टी 20 विकेट का शतक
अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज अभी तक 100 विकेट नहीं ले पाया है. अफरीदी ने जब संन्यास लिया था तब उनके खाते में 97 विकेट थे. अफरीदी की नजर अब इस टी 20 के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी होगी. अफरीदी अगर इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में 90 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि पाकिस्तान के ही उमर गुल 85 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर. दोनों ही गेंदबाज अब टी 20 में नहीं दिखते हैं ऐसे में अफरीदी का रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित दिख रहा है. लेकिन संन्यास से पहले अफरीदी की भी चाहत यही रही होगी कि मैदान छोड़ने से पहले विकेटों का शतक उनके नाम होता.
टीमें:
आईसीसी वर्ल्ड इलेवन: शाहिद अफरीदी (कप्तान), सैम बिलिंग्स, सैम कुर्रान, तमीम इकबाल, टायलल मिल्स, दिनेश कार्तिक, रशीद खान, संदीप लमिचहेन, मिशेल मैकक्लेनाघन, शोएब मलिक, थिसारा परेरा, ल्यूक रोन्ची, आदिल रशीद.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवाइट (सी), सैमुअल बद्री, रायड एमिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, इविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, देनेश रामदिन, आंद्रे रसेल, मार्लन सैमुअल्स, केसरिक विलियम्स.