West Indie Test Squad For Test Series Against Zimbabwe: विंडीज क्रिकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज सिलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में तीन गेंदबाजों शेनन गैब्रिएल, गुडाकेश मोती और जोमेल वार्रिकन की वापसी हुई है. कैरेबियाई टीम अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. इस टूर पर वेस्टइंडीज टीम अपने हालिया शर्मनाक टेस्ट प्रदर्शन से उबरना चाहेगी. वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच 4 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
ये खिलाड़ी हुए बाहर
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप दौरे से बाहर हो गए हैं. जिम्बाब्वे टूर से बाहर होने की वजह उनका चोटिल होना है. जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को दूसरा मौका मिला है. वह जिम्बाब्वे टूर पर जाने वाले कैरेबियाई दल में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था. वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस का मानना है कि जिम्बाब्वे की परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए मददगार होंगी जहां मोती और वार्रिकन प्रभाव डाल सकते हैं.
चीफ सिलेक्टर हैंस के मुताबिक, हमने उन परिस्थितियों पर ध्यान दिया जिनमें हम खेलने की उम्मीद कर रहे थे. जिसके चलते दो बाएं हाथ के स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है. मोती और वार्रिकन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे. उनके मुताबिक, हमारे तेज गेंदबाज सील्स ने 2021 की शुरुआत से ही शानदर प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते गैब्रिएल हमारे लिए बेहतरीन भूमिका निभाएंगे. वह 10 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं और जिम्बाब्वे की परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं.
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एनक्रमाह बोनर, तेजनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेस, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गैब्रिएल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, कायल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रेमन रेफर, केमार रोच, डेवोन थॉमस, जोमेल वार्रिकन
यह भी पढ़ें: