भारत ए और वेस्टइंडीज़ ए के बीच खेले जा रहे तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शुबमन गिल(204* रन) के ऐतिहासिक दोहरे शतक की मदद से भारतीय टीम मुकाबले के तीसरे दिन की समाप्ती पर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 365 रन बना लिए हैं. जिसकी मदद से भारत ने विंडीज़ के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य के जवाब में खेल की समाप्ती पर वेस्टइंडीज़ ए बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बनाकर खेल रही है.


तीसरे दिन का खेल:
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत ने 23/3 विकेट से की. शुबमन गिल, शाहबाज़ नदीम के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन 50 के स्कोर पर आते ही नदीम 13 रन बनाकर फरेसर का शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद तो मानो वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों के लिए विकेटों का सूखा और शुबमन गिल की धमाकेदार पारी ने विंडीज़ गेंदबाज़ों को दिनभर सताए रखा.

शुबमन गिल ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए नाबाद 315 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत 365 रनों तक पहुंचा दिया. इतना ही नहीं इसके साथ ही शुबमन गिल ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया. उन्होंने 250 गेंदों में 204 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिसमें 19 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे.

रिकॉर्ड दोहरा शतक:
शुबमन गिल ने अपने इस दोहरे शतक के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वो भारत का प्रतिनिधत्व करने वाली टीम की तरफ से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 19 साल 334 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के नाम था. जिन्होंने साल 2002 में भारतीय बोर्ड प्रेज़िडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए ज़िम्बाबवेयन्स के खिलाफ 20 साल 124 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया था.

हनुमा विहारी की पारी:
शुबमन के अलावा हनुमा विहारी ने भी शानदार पारी खेली और 219 गेंदों में नाबाद 118 रनों का योगदान दिया. इन दोनों की इस शानदार पारी से भारत ए ने वेस्टइंडीज़ ए के सामने 373 रनों का लक्ष्य रखा.

दिन का खेल खत्म होने तक मेज़बान वेस्टइंडीज़ की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं.