Wriddhiman Saha: टीम इंडिया में वापसी को लेकर चिंतित नहीं हैं ऋद्धिमान साहा, इस चीज पर है फोकस
Wriddhiman Saha In Ranji Trophy: रिद्धिमाना साहा टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं. वे अगले सीज़न की रणजी ट्रॉफी पर ध्यान लगा रहे हैं.
![Wriddhiman Saha: टीम इंडिया में वापसी को लेकर चिंतित नहीं हैं ऋद्धिमान साहा, इस चीज पर है फोकस Wicketkeeper batsman Wriddhiman Saha not concerning about return in Indian team he focusing on Ranji Trophy Wriddhiman Saha: टीम इंडिया में वापसी को लेकर चिंतित नहीं हैं ऋद्धिमान साहा, इस चीज पर है फोकस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/09b963228bcb7b826d96845acd12fa491688288396475582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wriddhiman Saha Focusing On Ranji Trophy: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमाना साहा टीम इंडिया में वापसी को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं दिख रहे हैं. साहा आने वाले रणजी ट्रॉफी पर फोक्स दिख रहे हैं. साहा टीम इंडिया के लिए न खेलने की संभावना से बेफिक्र हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की इंजरी के बाद कहा जा रहा था कि साहा की भारतीय टीम टेस्ट में वापसी हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. केएस भरत ने ज़िम्मा संभाला.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ज़रिए रहाणे की टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी साहा बिल्कुल चिंतित नहीं दिखाई दिए. साहा इन दिनों अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी में वक़्त बिता रहे हैं. इसके अलावा वे कालीघाट क्रिकेट अकादमी में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को कोचिंग देने में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.
बंगाल के ताल्लुक रखने वाले साहा ने त्रिपुरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. ऐसे में आने वाले सीज़न के लिए वे त्रिपुरा के लिए रणजी खेलते हुए दिख सकते हैं. कुछ विवाद के बाद साहा त्रिपुरा की ओर शिफ्ट हो गए थे. भले ही बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस साल फिर से उनसे कॉन्टेक्ट किया, लेकिन साहा ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिससे उनकी रुचि की कमी का संकेत मिलता है.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले साहा की टीम इंडिया में वापसी की वकालत कर रहे थे. पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया. हालांकि, साहा इस बात को समझते हैं कि उम्र को मद्दे नज़र रखते हुए सिलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों प्राथमिक्ता दे रहे हैं.
हाल ही में 38 वर्षीय साहा ने दिलीप ट्रॉफी 2023 में खेलने ये कहते हुए इंकार कर दिया था कि वो युवा खिलाड़ियों की जगह नहीं घेरना चहाते हैं. साहा आईपीएल और रणजी ट्रॉफी के अलावा किसी भी नेशनल लेवल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. साहा ने भारत की संभावित वापसी से त्रिपुरा और युवा प्रतिभाओं के मेंटर के रूप में क्रिकेट के विकास और प्रगति अपना ध्यान लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
Ashes 2023: नाथन ल्योन ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों चोट लगने के बाद भी मैदान पर बैटिंग के लिए आए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)