Ishan Kishan Statement: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. एशिया कप में भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद ईशान किशन ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट उनके लिए सबकुछ है. क्रिकेट के अलावा मैं कुछ नहीं सोचता, मेरा बचपन से ही सपना रहा है कि देश के लिए खेलूं.' साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट में उनकी मौजूदगी किसी की देन या प्रेरणा नहीं है.


'क्रिकेट के महान खिलाड़ी से हमेशा सीख लेता रहा हूं'


भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के मुताबिक, उन्होंने खुद की प्रेरणा से उन्होंने क्रिकेट में अपना मुकाम बनाया हैं. वह आगे कहते हैं कि क्रिकेट के महान खिलाड़ी से वह हमेशा सीख लेते रहे हैं. हालांकि, उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया. एशिया कप के लिए चयन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि टीम में जगह बनाना या चुना जाना खिलाड़ी के तौर पर मेरे वश में नहीं है, हो सकता है कि मेरे खेल में कोई कमी रह गई हो.


28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच


एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी. दरअसल, जनवरी 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है, इस वजह से दोनों टीमें बस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं. एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2022 में दोनों टीमें एक बार से ज्यादा आमने-सामने हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के सामने होगा पाकिस्तान, एशिया कप में इस टीम के खिलाफ ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकार्ड


Suryakumar Yadav ने खरीदी Mercedes-Benz GLE Coupe, रविन्द्र जडेजा जल्द लेंगे Rolls Royce