Wife Ritika Sajdeh Defend Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चा तेज है कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एक मुकाबला मिस कर सकते हैं. इसी बीच वाइफ रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा को डिफेंड करते हुए बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. रितिका ने गावस्कर के बयान पर रिएक्शन देकर भारतीय कप्तान को पूरी तरह से डिफेंड किया.
दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की बात की थी, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने पलटवार करते हुए कहा था कि अगर आपकी पत्नी के बच्चा होने वाला है, तो आप उस संबंध में वक्त लेते हैं. फिंच के इस रिएक्शन पर रितिका ने सैल्यूट वाला रिएक्शन दिया था.
गावस्कर ने की थी नया कप्तान बनाने की बात
दिग्गज गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा था, "हम पढ़ रहे हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा है तो मैं कहता हूं कि अभी भारतीय सिलेक्शन कमेटी को कहना चाहिए कि 'अगर आपको आराम करना है तो आराम करें, अगर निजी कारण हैं तो उन्हें देखें. लेकिन अगर आप दो-तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर एक खिलाड़ी के रूप में जाना चाहिए. हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बनाएंगे."
गावस्कर ने आगे कहा, "भारतीय क्रिकेट बहुत जरूरी है. मैं कहूंगा कि अगर हम न्यूजीलैंड सीरीज 3-0 से जीतते तो अलग बात होती. क्योंकि हम सीरीज हार गए हैं, तो कप्तान की जरूरत है. कप्तान को टीम को जोड़ना होगा. अगर शुरुआत में ही कप्तान नहीं है, तो बेहतर यही है कि किसी और को कप्तान बना दो.
गावस्कर की इस बात फिंच ने असहमति दर्ज करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, "मैं इस पर सनी से पूरी तरह असहमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. अगर आपको घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी पत्नी एक बच्चे को जन्म देने वाली है... तो यह एक बहुत ही खूबसूरत पल है... और आप इस संबंध में अपना पूरा समय लगा सकते हैं."
फिंच की इसी टिप्पणी पर रितिका ने रिएक्शन दिया. एक इंस्टाग्राम पोस्ट, जिस पर फिंच और गावस्कर दोनों का बयान लिखा था, वहां रितिका ने सैल्यूट वाले इमोजी से रिएक्ट किया.
ये भी पढ़ें...