भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त यानी कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. इसके साथ ही उनके लगभग 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हुआ. धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि अब उन्हें रिटायर समझा जाए. धोनी के इस फैसले ने उनके फैन्स को भावुक कर दिया. वहीं धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी अपने पति के इस फैसले पर उनको शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने इस गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.


एमएस धोनी आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखे थे. उसके बाद से कई बार उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ीं. शनिवार को धोनी के इस फैसले के साथ ही भारतीय क्रिकेट के शानदार काल का अंत हो गया.


आपकी उपलब्धियों और बतौर इंसान आप पर गर्वः साक्षी


भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मौजूद धोनी के फैन और विदेशी क्रिकेटरों ने भी खेल के सबसे बेहतरीन दिमागों में से एक धोनी के योगदान को याद किया. वहीं इन सबके बीच साक्षी ने भी एक बेहद खास संदेश के साथ धोनी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी.


साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा. “आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर आपको गर्व होना चाहिए. खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपको बधाई. मुझे आपकी उपलब्धियों पर और बतौर इंसान आप पर गर्व है.”






साक्षी ने साथ ही इस बात का भी जिक्र किया कि क्रिकेट को छोड़ने का फैसला माही के लिए भी जज्बातों से भरा रहा होगा. उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन है कि अपने पैशन को अलविदा कहते वक्त आपने अपने आंसुओं को रोके रखा होगा. आपको अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और आने वाले वक्त में शानदार चीजों के लिए शुभकामनाएं.”


भारत के लिए 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने अपनी मैच फिनिशिंग और कप्तानी से लोगों को फैन बनाया था. दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में उनकी गिनती होती है. धोनी ने भारत को न सिर्फ पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताया, बल्कि 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया को पहली बार नंबर 1 बनाने का श्रेय धोनी को ही जाता है.


ये भी पढ़ें


महेंद्र सिंह धोनी रिटायर: महज 15 हजार रुपये में धोनी ने बेची थी अपनी प्यारी बाइक, जानें किसने खरीदी?


अब कोई दूसरा धोनी नहीं होगा! जानिए, सबसे कामयाब कप्तान के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में