फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 से ज्यादा विकेट, इंग्लैंड के इस लीजेंड बॉलर के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड; देखें टॉप-5 की लिस्ट
Wilfred Rhodes: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एकमात्र गेंदबाज विलफ्रेड रोड्स ने 4000 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. उन्होंने एक हजार से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं.
First Class Cricket Records: एक दौर था जब क्रिकेट केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेला जाता था और इक्का-दुक्का देश ही इसे खेलते थे. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही इंटरनेशनल लेवल पर मुकाबले होते थे. इन मुकाबलों की संख्या भी बेहद कम होती थी. ऐसे में इन देशों में घरेलू क्रिकेट को बहुत ज्यादा प्राथमिकता मिलती थी. खासकर क्रिकेट के जनक देश इंग्लैंड में तो घरेलू क्रिकेट खूब खेला जाता था. ऐसे में फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, सबसे ज्यादा मैच और सबसे ज्यादा शतकों जैसे रिकॉर्ड इंग्लिश क्रिकेटर्स के नाम ही दर्ज रहे हैं. विलफ्रेड रोड्स भी इन्हीं में से एक हैं.
विलफ्रेड रोड्स ने 1898 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. 1930 तक यानी पूरे 32 साल तक वह क्रिकेट में सक्रिय रहे. इस दौरान उन्होंने 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इनमें उन्होंने कुल 4204 विकेट चटकाए. वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इस इंग्लिश गेंदबाज ने इंटरनेशनल लेवल पर 58 टेस्ट मैच खेले और इनमें 127 विकेट हासिल किए. वह उस दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में गिने जाते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के टॉप-5 गेंदबाज
- विलफ्रेड रोड्स के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिक फ्रीमैन का नाम आता है. इस इंग्लिश स्पिनर ने 1914 से 1936 के बीच महज 592 मैचों में 3776 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग एवरेज 18.42 का रहा है. इंटरनेशनल लेवल पर फ्रीमैन ने 12 टेस्ट मैचों में 66 विकेट लिए हैं.
- यहां तीसरे नंबर पर चार्ली पार्कर हैं. चार्ली भी इंग्लैंड के ही हैं और स्पिनर रहे हैं. चार्ली ने 1903 से 1935 के बीच 635 फर्स्ट क्लास मैचों में 3278 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 19.46 रहा है. चार्ली ने केवल एक टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए.
- इंग्लैंड के मीडियम पेसर जैक हर्न इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. वैसे हर्न फर्स्ट क्लास मैचों में 3000 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज थे. हर्न ने 1888 से 1923 के बीच कुल 639 फर्स्ट क्लास मैच खेले. यहां उन्होंने 17.75 की बॉलिंग एवरेज से 3061 विकेट लिए. हर्न ने इंटरनेशनल लेवल पर 12 टेस्ट खेल और 49 विकेट चटकाए.
- टॉप-5 की इस लिस्ट में आखिरी नाम इंग्लिश स्पिनर टॉम गॉडर्ड का है. टॉम ने 1922 से 1952 के बीच 593 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 19.84 की गेंदबाजी औसत से 2979 विकेट लिए. टॉम को इंटरनेशनल लेवल पर महज 8 टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 22 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें...