क्या आईपीएल 2019 में नहीं खेलेंगे एबी डिविलियर्स ?
साल 2019 के वर्ल्डकप से साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है. डिविलयर्स हाल ही में इंडियन प्रीमियर 2018 से खेलकर वापस साउथ अफ्रीका गए थे.
नई दिल्ली: साल 2019 के वर्ल्डकप से साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है. डिविलयर्स हाल ही में इंडियन प्रीमियर 2018 से खेलकर वापस साउथ अफ्रीका गए थे.
आईपीएल में डिविलयर्स के फॉर्म और फिटनेस को देखकर किसी को भी उनके संन्यास लेने पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. डिविलियर्स का सीजन-11 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.
डिविलियर्स ने इस सीजन में कुल 12 मैच खेले जिसमें 53.33 की औसत से 480 रन बनाए. डिविलियर्स की ने दौरान 6 अर्द्धशतक भी लगाए जबकि उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 90 रन का रहा.
हालांकि डिविलियर्स के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. आरसीबी सीजन-11 में पांचवे स्थान पर रही.
डिविलियर्स के संन्यास पर उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट कर लिखा, 'अचानक से लिया गया यह बेहद ही कठीन फैसला है लेकिन हमें विश्वास है कि आप 2019 में आरसीबी के लिए वापस आएंगे.'
Sudden but we're confident there was immense thought and contemplation behind the decision. You have to come back to Bengaluru in 2019 ❤️🙌 #Mr360 #PlayBold #RCB https://t.co/dWNlH5Ygoo
— Royal Challengers (@RCBTweets) May 23, 2018
हालांकि डिविलयर्स आईपीएल 2019 में खेलने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन वे अपने घरेलू टीम टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
संन्यास का एलान करते हुए डिविलियर्स ने कहा, '14 साल के लंबे करियर के बाद अब समय आ गया है कि कोई दूसरा प्लेयर आगे आए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये काफी कठिन फैसला था लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं थक गया हूं और अब ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सकता. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन सीरीज के बाद यही संन्यास लेने का सही समय है.'
डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.
वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.
टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.