Border Gavaskar Trophy, Akash Deep: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रनों का स्कोर बनाया. वहीं, इस टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. इस काली मिट्टी की पिच पर जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज शुरुआती सफलता हासिल नहीं कर सके, लेकिन आकाशदीप ने अपना कमाल दिखाया और टीम इंडिया को बैक टू बैक दो बड़े विकेट दिलाए. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में आकाशदीप को पहली बार आजमाया गया था. उसके बाद से यह तेज गेंदबाज लगातार अपना जलवा दिखा रहा है.


इस वजह से आकाशदीप को मिलेगी प्राथमिकता?


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आकाशदीप ने घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजों का खूब इम्तिहान लिया. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आकाशदीप को मौका मिल सकता है. खासकर, टेस्ट मैचों में आकाशदीप का प्रदर्शन शानदार रहा है. आकाशदीप के अलावा मोहम्मद शमी भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए दावेदार हैं, लेकिन मोहम्मद शमी के साथ परेशानी है कि वह पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी के ऊपर आकाशदीप को प्राथमिकता मिल सकती है.


मोहम्मद शमी के लिए आसान नहीं हैं राहें!


मोहम्मद शमी को टखने में चोट लगी थी. जिसके बाद इस तेज गेंदबाज सर्जरी से गुजरना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद शमी को घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. अगर वो ऐसा करते हैं तो मोहम्मद शमी के पास सिर्फ रणजी ट्रॉफी का विकल्प है, क्योंकि पिछले दिनों वह दिलीप ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं थे. मोहम्मद शमी को फिटनेस के अलावा फॉर्म साबित करनी होगी. अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आकाशदीप की किस्मत खुल सकती है.


ये भी पढ़ें-


ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सरेआम की 'बेईमानी' करने की कोशिश? फिर क्राउड ने सिखा दिया सबक; जानें पूरा मामला