BCCI on Gautam Gambhir PA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के कारण गंभीर पहले से ही दबाव में हैं. अब उनके पर्सनल असिस्टेंट के कारण उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी गंभीर के पीए के हर जगह टीम के साथ मौजूद रहने से नाराज हैं. जिसके बाद अब उनके पीए पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.


प्राइवेसी का हुआ हनन
पीटीआई से बात करते हुए, एक बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि गौतम गंभीर के पीए को चयनकर्ताओं की कार में देखा गया था. अधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, "चयनकर्ताओं की कार में उनके पीए क्यों बैठे थे? चयनकर्ता अपनी बातों को निजी तौर पर डिस्कस भी नहीं कर सकते जब कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद हो. उन्हें एडिलेड में बीसीसीआई के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में जगह क्यों दी गई?" अधिकारी ने यह भी सवाल उठाया कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए तय नाश्ते के इलाके में पीए को क्यों देखा गया.


गंभीर की तुलना चैपल से


इस विवाद के बीच राष्ट्रीय चयन समिति का मानना ​​है कि कोच को चयन मामलों में बहुत ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए. एक पूर्व चयनकर्ता ने गौतम गंभीर की तुलना ग्रेग चैपल से की, जो अपनी विवादास्पद कोचिंग स्टाइल के लिए मशहूर थे. गौतम गंभीर ने पिछले साल जुलाई में कोच का पद संभाला था, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान टीम 10 में से 6 टेस्ट और श्रीलंका में वनडे सीरीज हार चुकी है. इन नतीजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर को भी मुश्किल में डाल दिया है.


गंभीर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी होगा अग्नि परीक्षा?


गौतम गंभीर की कोचिंग में अब तक भारतीय टीम सिर्फ टी20 सीरीज में ही अच्छी दिखी है. लेकिन वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. जिसमें टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर का कोचिंग करियर अब चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.


यह भी पढ़ें:


Watch: इंग्लैंड सीरीज से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचे नितीश रेड्डी, घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां; देखें वीडियो