बांग्लादेश की टीम लीग गेम के दौरान ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी और ये सबकुछ पाकिस्तान के मैच के समय हुआ था. हालांकि टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है जो इस मेगा इवेंट को लेकर सकारात्मक सोच रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन की. 22 साल के इस गेंदबाज ने 8 मैचों में कुल 13 विकेट लिए थे. वहीं भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अर्धशतक भी जड़ा था.
उस मैच में ये खिलाड़ी एमएस धोनी के विरूद्ध खेला था लेकिन मोहम्मद का बचपन से ही सपना है कि वो एक बार आईपीएल में एसएमएस धोनी की कप्तानी में खेले. अगर वो सीएसके से नहीं खेल पाते हैं तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलना पसंद करेंगे. उन्हें शाकिब अल हसन के रास्ते पर भी चलने के लिए जाना जाता है.
उन्होंने कहा कि बचपन से मैं धोनी का क्रिकेट देखता आ रहा हूं. उन्हें हमेशा मैंने देखा है कि कैसे वो विकेट के पीछे से गेंदबाजों को इशारा करते हैं. इसलिए जब मैं भारत के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं धोनी को देख रहा था कि वो किस तरफ इशारा कर रहे हैं. जब हार्दिक पांड्या मुझे गेंदबाजी कर रहे थे तो वो अपनी छाती पर हाथ रख रहे थे. अगली गेंद ही बाउंसर आई. मुझे लगा कि वो शॉट गेंद होगी. कई बार मैंने ये भी देखा कि वो पैरों की तरफ इशारा करते हैं और अगली ही गेंद यॉर्कर आती है.
बता दें कि भारत के खिलाफ बांग्लादेश को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.