आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार से हुई आलोचना के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह चाहते हैं कि रवि शास्त्री टीम के कोच बने रहें.टीम के कोचिंग स्टाफ का करार विश्व कप के बाद खत्म हो गया था लेकिन उन्हें 45 दिनों का विस्तार दिया गया है जो वेस्टइंडीज दौरे तक जारी रहेगा.


वेस्टइंडीज दौरे पर टीम को तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.


वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘क्रिकेट सलाहकार समिति ने इस मुद्दे पर अभी तक मुझ से संपर्क नहीं किया है. रवि भाई के साथ हम सब का तालमेल काफी अच्छा है और अगर वह कोच बने रहते हैं तो हम सब काफी खुश होंगे.’’


भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ लेकिन मैंने जैसा कहा इसका फैसला सीएसी को करना है.’’


आपको बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए 13 या 14 अगस्त को इंटरव्यू होगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है.


इसके अलावा रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों पर भी विराट कोहली ने अपनी बात रखी. रोहित शर्मा के साथ मतभेद पर पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, ''मैंने पिछले कुछ दिन में काफी कुछ सुना है लेकिन अगर टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो हम अच्छा नहीं खेल पाते और आपने यह मैदान पर देखा भी होगा.''


उन्होंने कहा, ''यह मेरी समझ से परे है. इस तरह की बातें बकवास है और झूठ फैलाया जा रहा है हमारे बीच कोई विवाद नहीं था और ना ही है. मैं इस तरह का इंसान हूं यदि मुझे कोई नापसंद है तो यह मेरे चेहरे पर दिख जायेगा मैं पीछे किसी के साथ मतभेद नहीं रखता हूं.''


आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबरे चल रही है कि ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अनफॉलो कर दिया है.