सुरेश रैना ने जडेजा और ब्रावो को क्वारंटीन पार्टनर चुनने के पीछे बताई ये दिलचस्प वजह
सुरेश रैना इन दिनों लॉकडाउन के बीच घर पर रहकर समय बिता रहे हैं. इस बीच उन्होंने बताया है कि वह जडेजा और ब्रावो को लॉकडाउन में बतौर भारतीय और विदेशी क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे.
![सुरेश रैना ने जडेजा और ब्रावो को क्वारंटीन पार्टनर चुनने के पीछे बताई ये दिलचस्प वजह Will choose Ravindra Jadeja and Dwayne Bravo as lockdown partners says Suresh Raina सुरेश रैना ने जडेजा और ब्रावो को क्वारंटीन पार्टनर चुनने के पीछे बताई ये दिलचस्प वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30034832/WhatsApp-Image-2020-05-29-at-21.59.37.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सुरेश रैना ने कहा है कि वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सपुर किंग्स में से रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को लॉकडाउन में बतौर भारतीय और विदेशी क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे. रैना ने फ्रेंचाइजी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा, मुझे उनकी कंपनी पसंद है. वह मेजदार हैं."
उन्होंने कहा, "मैं उनके फार्महाउस पर लॉकडाउन बिताना पसंद करूंगा. उनका घोड़ा चलाउंगा और उनसे कहूंगा कि मुझे घोड़ा चलाना सिखाओ. हम सर्वश्रेष्ठ खाना खा सकते हैं." रैना से जब पूछा गया कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को अपना क्वारंटीन पार्टनर चुनेंगे तो उन्होंने ब्रावो का नाम लिया.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं ब्रावो को चुनूंगा. इस लॉकडाउन में आपको डांस करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि वह आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वह आपको अलग-अलग गानों पर डांस करवा देंगे, यहां तक की नए गाने भी बनवा देंगे. इसलिए मैं विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें चुनूंगा."
बता दें कि रैना, जडेजा और ब्रावो की तिकड़ी ने चेन्नई की सफलता में काफी योगदान दिया है. तीनों ने कई अहम मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि तीनों ही खिलाड़ी बैटिंग के साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं. इस समय कोरोना वायरस के चलते सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं. ऐसे में सभी प्लेयर्स घर में रहकर टाइम स्पेंड कर रहे हैं और खुद को फिट रख रहे हैं.
33 वर्षीय सुरेश रैना भारतीय टीम की तरफ से 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 26.48 की औसत से 768 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 7 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं. वहीं, उनके वनडे करियर की बात की जाए तो वह 226 मुकाबलों में 5615 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके 36 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं. रैना 78 टी-20 मैचो में 1605 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह पांच अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. रैना ने कई अहम मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में इन्डोर क्रिकेट खेल रहे मोहम्मद शमी, गेंद के बजाए बल्लेबाजी में दिखा रहे अपना जलवा
जरूरतमंदों की मदद के लिए वीरेंद्र सहवाग भी आगे आए, घर में बना खाना प्रवासियों में बांटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)