Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका में कौन होंगे? क्या रिंकू सिंह होंगे या हार्दिक पांड्या होंगे या फिर दिनेश कार्तिक? अब तक इस सीजन आईपीएल के आंकड़ें देखें तो दिनेश कार्तिक रेस में सबसे आगे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े. इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली थी.


क्यों टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के फिनिशर हो सकते हैं?


अब तक इस सीजन दिनेश कार्तिक ने 6 पारियों में 204.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं. वहीं, अब तक रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली थी, लेकिन इसके अलावा वह बाकी मौकों पर नाकाम रहे हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में जिस तरह आसानी से दिनेश कार्तिक चौके-छक्के लगा रहे हैं, उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.


ऐसा रहा रहा है दिनेश कार्तिक का टी20 करियर...


वहीं, दिनेश कार्तिक के टी20 करियर पर नजर डालें तो भारत के लिए 60 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 26.38 की एवरेज और 142.62 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं. भारत के लिए टी20 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 1 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा आईपीएल के 249 मैचों में दिनेश कार्तिक के नाम 134.98 की स्ट्राइक रेट और 26.64 की एवरेज से 4742 रन दर्ज हैं. आईपीएल मैचों में दिनेश कार्तिक ने 22 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस लीग में सर्वाधिक स्कोर 97 रन हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? यहां मिलेगा ताजा अपडेट


इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी RCB, वरना 287 रन बनाने के बाद भी हार जाती हैदराबाद