नई दिल्लीः टीम इंडिया की 13 टेस्ट मैच की होम सीरीज के लिए कल पहली बैठक होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा. संभव है कि पहली बैठक में पूरे तीन टेस्ट मैचों की टीम न चुनी जाए. संभावना है कि पहले टेस्ट में प्रदर्शन के बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट की टीम तैयार की जाएगी. 



 



 



गौतम गंभीर - 



 



हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर 2-0 से सीरीज जीतने वाली टीम में शायद ही कोई बड़ा बदलवा हो लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके हाल के रिकॉर्ड टीम में जगह बनाने के लिए काफी हैं. सबसे बड़ी बहस चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा को लेकर ही होगी लेकिन चर्चा में गौतम गंभीर भी रह सकते हैं.



 



दिल्ली के दबंग बल्लेबाज गंभीर ने अपने शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. गंभीर दलीप ट्रॉफी में 4 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. फाइनल मैच की पहली पारी में गंभीर सिर्फ 6 रन से शतक से चूक गए. 



उन्होंने 80 की औसत से अब तक 320 रन बनाए हैं. डे-नाइट टेस्ट में पिंक बॉल की पहली परीक्षा में गंभीर ने 77, 57, 90 और 94 रन की पारी खेली है.



 



56 टेस्ट की 100 पारी में 4046 रन बनाने वाले गंभीर ने अंतिम टेस्ट दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था. जहां उनके बल्ले से सिर्फ तीन रन निकले थे. लेकिन बीत दो साल में उन्होंने घरेलू जमीन पर काफी रन बनाए हैं. 



 



मयंक अग्रवाल - 



 



कर्नाटक के इस बल्लेबाज को सेलेक्टर्स नजरअंदाज नहीं कर सकते. गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने वाले मयंक ने भी पिंक बॉल के साथ काफी रन बनाए हैं. उन्होंने अबतक तीन मैच में 92 की औसत से 368 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.



 





 



शेलडन जैक्सन -



मीडिल ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज शेलडन जैक्सन रोहित शर्मा का विकल्प हो सकते हैं. जैक्सन ने दलीप ट्रॉफी की 4 पारियों में 234 रन बनाए हैं वो भी 87 के स्ट्राइक रेट से. अपनी पारी में उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं.



 



 



कुलदीप यादव -



बल्लेबाजों के बाद सबकी नजर होगी टीम इंडिया के चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव पर. मुकाबला भारत में है और भारत की स्पिन लेती पिच पर कुलदीप अपनी चाइनामैन गेंद से बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं. इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि टीम के कप्तान विराट कोहली टीम में चौथा स्पिनर शामिल करना चाहते हैं और कुलदीप उनकी पहली पसंद हैं. दलीप ट्रॉफी में कुलदीप ने अब तक सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं. 



 





 


 


हालाकि टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद कम है. लेकिन इन खिलाड़ियों पर चर्चा होना तय है.