IPL Chairman on Indian Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर अब दुनियाभर के कई देशों में क्रिकेट लीग की शुरूआत हो चुकी है. इन लीगों के शुरू होने के साथ बीसीसीआई पर भी इस बात का दवाब बना कि वह भारतीय खिलाड़ियों को विदेश में होने वाली लीग में खेलने की इजाजत दे. पर बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को दूसरी लीग्स में खेलने की परमिशन नहीं दी. अब इस मसले पर आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बड़ी बात कही है.


आईपीएल चेयरमैन ने कही बड़ी बात
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई को कहा कि बीसीसीआई भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देना अभी जारी रखेगा. खिलाड़ियों के व्यस्त कैलेंडर को देखते हुए बीसीसीआई फिलहाल इस नीति में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी. ये बीसीसीआई का फैसला है और हमारे जो खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट में हैं वो बाहर वह विदेश लीग्म में खेलने नहीं जा सकते हैं. दुनियाभर में काफी क्रिकेट हो रहा है पर हमने जो फैसला किया है उसपर कायम रहेंगे.


IPL फ्रेंचाइजियों ने जताई थी बीसीसीआई के फैसले पर नाराजगी
अगले साल दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर लगातार बात हो रही थी कि क्या इस लीग में भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे. पर BCCI ने साफ कर दिया था कि भारत का कोई भी प्लेयर विदेशी लीग में शामिल नहीं होगा. बोर्ड के इस फैसले के बाद IPL फ्रेंजाइजियों ने नाराजगी जताई थी.


बीसीसीआई ने नहीं दी थी अनुमति
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में शामिल होने की इजाजत नहीं दी थी. बोर्ड ने कहा था कि भारत के खिलाड़ी अगर विदेश की टी20 लीग में खेलना चाहते हैं तो उन्हें ना सिर्फ संन्यास लेना होगा बल्कि आईपीएल से भी नाता तोड़ना होगा.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में छठी बार होगी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में भिड़ंत, जानिए अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी


T20 WC 2022: बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के कैप्टन, रोहित और बाबर का रिकॉर्ड सबसे खराब