IND vs AUS: इंदौर में क्या टीम इंडिया रच देगी इतिहास? जानिए 141 साल पहले टेस्ट में कैसे डिफेंड हुए थे 85 रन
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य दिया है.
Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी कमज़ोर स्थिति में दिख रही है. दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम ने 75 रनों की बढ़त हासिल कर विपक्षी टीम को 76 रनों का टारगेट दे दिया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब टेस्ट में किसी टीम ने 100 से कम रनों का टारगेट दिया है. करीब 141 साल पहले इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 85 रनों का सबसे कम टोटल डिफेंड किया था.
क्या टीम इंडिया तोड़ पाएगी अपना 141 साल पुराना रिकॉर्ड?
इंदौर टेस्ट में अगर टीम इंडिया 76 रनों में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है, तो भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देगी. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट 141 साल पहले यानी 1882 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने चौथी पारी में 85 रनों का टोटल डिफेंड किया था. अब टीम इंडियां इंदौर टेस्ट में 75 रनों का टोटल डिफेंड करके क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है.
अब तक ऐसा रहा है मैच का हाल
1 मार्च से शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम अपनी पहली पारी में महज़ 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 197 रन बोर्ड पर लगाए.
इसके बाद, अपनी दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया एक बार फिर 200 रनों के अंदर ही सीमित रही. इस बार टीम इंडिया 163 रनों पर सिमट गई. इस तरह से भारतीय टीम ने 75 रनों की बढ़त हसिल कर ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का टारगेट दिया. अब मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: बेन स्टोक्स की उपलब्धता पर CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान, बताया BCCI से क्या मिली जानकारी